बीकानेर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने अवैध रूप से खड़े हो रहे ठेलों और गाड़ों को हटाने का सिलसिला तेज कर दिया है। बुधवार को शहर की सबसे पॉश कॉलोनी के बीचों बीच बनी चौपाटी को हटाया गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी में मुख्य सर्किल के चारों तरफ लंबे समय से जमे ठेलों को निगम ने बुधवार को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।
निगम मेयर सुशीला राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर में जगह-जगह लोगों ने अवैध रूप से गाडे लगा रखे हैं। इससे मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है और सर्किल का सौंदर्य भी बिगड़ रहा था। ऐसे में इस क्षेत्र को ठेलों से मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है। भविष्य में भी कोई यहां ठेले लगायेगा तो उठाने के साथ जुर्माना लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रेलवे स्टेशन के आसपास, कोटगेट क्रासिंग के पास, होटल लालजी के सामने लगने वाले ठेले भी हटाये जायेंगे। इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने चलते फिरते शो रूम ही मुख्य सड़क पर खड़े कर लिए हैं। नगर निगम ने पिछले कुछ दिनों में भीमसेन चौधरी सर्किल और फड़ बाजार से भी कब्जे हटाये गए हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है।