बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच कार्यालय बोथरा कॉमप्लेक्स स्थित राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सोमवार को 68 वें जन्मदिवस को भाजपा के नेताओं ने आदर्श मानकर राजे की कार्यशैली को अपनाया ओर राजस्थान की जनता भी उनके कार्य शैली से प्रेरणा लेगी। वसुंधरा राजे के जन्म दिवस पर पूर्व भाजपा पार्षद सुनिल बांठिया ने बताया कि मे अपनी राजनीति क्षेत्र मे आदर्श वसुंधरा जी को मानता हूँ। भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने बताया की राजस्थान मे भाजपा पार्टी मे एक नारी सब पर भारी ये कथन उन्होंने हमेशा अपनी कार्य प्रणाली से सिद्ध किया हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल मे सभी क्षेत्रो मे राजस्थान विकास कार्यों की गंगा बही।
वरिष्ठ भाजपा नेता ओर पूर्व जिला उपाध्यक्ष ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि जब भी श्रीमती राजे जी से मेरी मुलाकात हुई उन्होंने मेरे अलावा सभी कार्यकर्ताओं मे पार्टी के प्रति सदैव कार्यकर्ताओं मे उत्साह जनक संचार कराया।
परिवर्तन यात्रा में भी श्रीमती राजे के साथ कार्य करने का मुझे भी अवसर मिला व जन जन की मार्गदर्शक रही हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य इंजीनियर ओम प्रकाश सोनगरा ने बताया कि पूर्व सीएम राजे ने राजस्थान मे विकास के आयाम तय किये काग्रेंस की सरकारें उसके आस-पास भी नहीं पहुंचाई। राजस्थान के विकास मे धन की कमी नहीं आने दी। इस अवसर पर संकल्प सिद्धि नव भारत निर्माण के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान मे वसुंधरा जी के द्वारा भाजपा का उज्जवल भविष्य सुरक्षित हैं। इस अवसर पर देहात भाजपा मिडिया प्रभारी श्रीमती शांति देवी चौहान ने बताया कि महिलाओं को भी भाजपा से जोडने मे वसुंधरा जी का महत्वपूर्ण रोल रहा । इस अवसर पर केक के काटने के दौरान राजकुमार भाटिया, गुलजारी लाल चुग, ओमप्रकाश सैन, विजय शंकर गहलोत सहित आदि लोग मौजूद थे।