देशनोक व्यापार अध्यक्ष चौहान ने सदर बाजार की समस्यों को लेकर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जिसमे निम्न समस्या को लेकर अतिशिघ्र निदान करने का आग्रह किया।
1 सड़क की हालत खराब तथा टूटी फूटी नालियों को सही करवाने।
2 सदर बाजार के आस पास कोई भी सुलभ शौचालय नही होने के कारण व्यापारी तथा ग्राहक दोनो को बहुत परेशानी होती है,तो जल्द ही सुलभ शौचालय बनवाने का निवेदन किया ।।
3 सी सी टी वी कैमरे लगवाने का निवेदन भी किया गया।।
4 रोड़ लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए ।। आदि समस्याओं पर चर्चा की गई तथा ज्ञापन प्रस्तुत किया।।