बीकानेर: डॉ अर्पिता गुप्ता रॉयल बीकाणा प्रोफाइल से किया सम्मानित

0
बीकानेर बुलेटिन






रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज सेवी डॉक्टर अर्पिता गुप्ता को विश्व महिला दिवस पर रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित।

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।

रॉयल प्रोफ़ाइल संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की विश्व महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर अर्पिता गुप्ता का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया।

समाजसेवी अर्पिता गुप्ता निरंतर कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण साथ-साथ विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा छात्रवृत्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु सदैव अग्रणी रहती हैं।


डॉक्टर अर्पिता गुप्ता नैशनल ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन की राजस्थान अध्यक्ष होने के साथ-साथ आप सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, तथा गत कई वर्षों से आमजन की सेवा हेतु कार्यरत हैं। 

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में गौरव चौधरी एवं प्रिन्स करनानी के समक्ष रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*