पूर्व सीएम राजे के जन्मदिन पर महावीर रांका ने बांटे हेलमेट

0
बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एंव भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर हमेशा की तरह सम्पूर्ण राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक जिला व तहसील व मण्डल स्तर पर वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाते है तथा उनके स्वास्थय व लम्बी उम्र की कामना ईश्वर से करते है । बीकानेर शहर में विगत कई वर्षों से वसुंधरा के जन्मदिवस पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक संस्था भी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। 


ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया की आज दिनांक 8 मार्च को भी रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में दुपहिया वाहन प्रयोग करने वाले आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1000 हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौराहो पर खड़े होकर बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करेंगे, साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को कोरोना से बचाव के लिए हेलमेट के साथ मास्क वितरण भी किया जायेगा । विदित रहे पूर्व में भी रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 6000 हेलमेट वितरण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सानिध्य में किया जा चुका है । कोरोना काल में भी ट्रस्ट द्वारा तेल एंव आटा का वितरण जरुरतमंदो को किया गया था । विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण सामूहिक रुप से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ । जिस पर कोरोना काल में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जरुरतमंदो को राशन बैग , मास्क , सैनेटाईजर व पशुओ को हरा चारा व सब्जी तथा श्वानो को रोटीयाँ बनाकर खिलाई गई । 



ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कार्यो में अपना पूर्ण सहयोग देता रहा है तथा भविष्य में भी पूर्व की तरह सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा । महावीर रांका ने सभी बीकानेरवासियो से अनुरोध किया है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें । यही आप सभी बीकानेरवासियो से अनुरोध है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*