बीकानेर ओटीएस की ओर से भरतपुर में एक दिवसीय सेवोतम ट्रेनिंग आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 मार्च। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (ओटीएस) बीकानेर की ओर से  भरतपुर पुलिस विभाग, द्वारा भरतपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय सेवोतम ट्रेनिंग का आयोजित की गयी। ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता  पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता एवं कोर्स डायरेक्टर शिशिर चतुर्वेदी अतिरिक्त निदेशक ह.च.मा.रीपा, बीकानेर ने की।  ट्रेनिंग में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हिस्सा लिया।


ओटीएस की फेकल्टी में अजय चैपड़ा, प्रभात बारूपाल, ने सीटीजन चार्टर, रोजगार लोकसेवा गांरटी, सूचना का अधिकार, राइट टू हियरिंग एवं संम्पर्क पोर्टल पर अपने व्याख्यान दिए। ट्रेनिंग के दौरान ऑडियो विजुअल सहित अन्य तकनीकी प्रबंधन ओटीएस बीकानेर के प्रोग्रामर तनवीर खान द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि ओटीएस बीकानेर द्वारा प्रदान की गयी सेवोतम ट्रेनिंग पुलिस विभाग के लिए उपयोगी रही, साथ ही जिले में सीटीजन चार्टर और आरटीआई और रोजगार लोक सेवा गारंटी कानून का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*