बीकानेर। पांचू पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि सारुंडा निवासी मुल्जिम श्रवणराम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर मुल्जिम यह स्मैक कहां से लाया और किसको देने जा रहा था इस संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण का आगामी अनुसंधान जसरासर थानाधिकारी देवीलाल कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास बिश्नोई, हैड कांस्टेबल टीकुराम, कांस्टेबल सीताराम, हेतराम, सोनू खींची, लक्ष्मीनाराण आदि शामिल थे।