बीकानेर दिनांक 6.3.21 बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि आयोजन को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर निमंत्रण दिया जा रहा है इस आयोजन में सर्व समाज सम्मेलन,संत समागम, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई मंत्रियों विधायकों और सांसदों के साथ महान संतो के साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला रहा है कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर निमंत्रण व प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस दौरान श्यामलाल, आशाराम, हरिराम, छगनलाल, सम्पत विशनोई,रविन्द्र जाजडा़, महादेव उपाध्याय,बिरजू उपाध्याय प्यारे मेघासर, विमला ओम उपाध्याय कोलासर,विजय पाईवाल, मांगीलाल विशनोई, हरिकिशन उपाध्याय,आदि लगे हुए हैं