बीकानेर, 12 मार्च। श्रम विभाग का कार्यालय अब पटेल नगर, शिवबाड़ी रोड स्थित सीमांत छात्रावास महिला आईटीआई में संचालित होगा। संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष प्रसाद शर्मा ने बताया कि पहले यह कार्यालय इंदिरा कॉलोनी में संचालित होता था। शुक्रवार से इस कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है।