जिले के महाजन थाना क्षेत्र में को तीन अलग अलग सडक़ हादसे हुए है । जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर के पास ट्रक का अगला टायर फूटने से दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए । गनीमत रही की हादसे में दोनों वाहन चालकों को हल्की चोटें आई । दोनो ट्रक पल्लू की तरफ से अर्जुनसर आ रहे थे। दोनो ट्रक एक ही कम्पनी के बताए जा रहे है।
वही दूसरा हादसा राजमार्ग 62 पर पेट्रोल पंप के पास हुआ। गंगानगर से बीकानेर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए । जिससे पीछे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। लेकिन हादसे में किसी को चोट नही आई ।
तीसरा हादसा आर्मी चौराहा पर टेक्सी व ट्रक की टक्कर से हुआ । घेसुरा निवासी ओमप्रकाश छिम्पा महाजन से गाँव घेसुरा जा रहा था। राजमार्ग पर चढ़ते समय श्री गंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में टेक्सी का अगला हिस्सा क्षत्तिग्रस्त हो गया वहीं चालक गंभीर घायल हों गया। राहगीरों ने घायल को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया