बीकानेर: शहर की हार्ट लाइन से गुजरी मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 09 मार्च। मंगलवार को शहर की हार्ट लाइन से मंगल टीका जागरूकता रथों की रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की ओर से संचालित 6 ई-रिक्शा प्रचार रथ शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर मंगल टीका जागरूकता अभियान में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में पहले से संचालित जागरूकता रथों को एक लाइन में चलाया गया। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर कोविड टीका लगवाने का सन्देश प्रसारित किया। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पिंक ई-रिक्शा चला रही मातृ शक्ति की अगुआई में रैली जूनागढ़ से रवाना होकर कचहरी परिसर, के.ई.एम. रोड़, कोटगेट, दाउजी मंदिर, तेलीवाड़ा, मोहता चैक, रत्ताणी व्यासों का चैक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, परशुराम सर्किल होते हुए जस्सूसर गेट पर विसर्जित हुई। मौके पर विपुल गोस्वामी व दाऊलाल ओझा मौजूद रहे। जागरूकता रथों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न वार्ड-मौहल्लों में टीकाकरण का सन्देश पहुँचाया जा रहा है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*