बीकानेर प्रेस क्लब की पुरस्कार समिति की बैठक बुधवार को रमेश इंग्लिश स्कूल में क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष की अध्यक्षता में हुई। क्लब के महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य श्याम मारू, नीरज जोशी और रमजान मुगल उपस्थित रहे। बैठक में पुरस्कारों की घोषणा बुधवार को की गई। पत्रकारिता का बजरंग शर्मा अवार्ड इस बार युवा पत्रकार रौनक व्यास को दिया जायेगा, जबकि फोटो जर्नलिज्म का मदनगोपाल बिस्सा अवार्ड दिनेश गुप्ता को देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कोरोना वारियर्स के रूप में सात फोटो जर्नलिस्ट को भी अवार्ड दिया जायेगा। इनमें धीरज जोशी, राजेश छंगाणी, गिरिराज भादाणी, घनश्याम स्वामी, महेंद्र मेहरा,दिनेश जोशी और राज भोजक शामिल है।
बीकानेर: प्रेस क्लब की बैठक में हुई पुरस्कारों की घोषणा
March 10, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags