आतंक लगातार जारी है। शहर में दर्जनों मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो जाती है तो किसी के घर से लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया जाता है। बरहाल ऐसा ही एक मामला 7 मार्च का सामने आया पीड़ित निखिल जोशी ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका परिवार शादी में गया हुआ था और वापस लौटने पर घर में लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत नई लेन गंगाशहर से अज्ञात चोरों ने बंद मकान में सैंधमारी कर लाखों रूपये का सामान चुरा ले गये।
पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने चांदी के चम्मच, भगवान की मूर्तियां,डेढ किलों के करीब चांद की गाय,अंगूठी,चूडी, रखड़ी, लॉकेट,कान के झूमके,छल्ला,सात हजार की नकदी सहित कई सोने-चांदी के सामान चुरा ले गये। इसके अलावा एक,दो, पांच, दस और बीस रूपये के नये नोटों की 25 हजार रूपये की गड्डियां भी ले गये।