नई दिल्ली: कोरोना संकट एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. इस साल 102 दिन बाद रिकॉर्ड पहली बार 35 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,871 हजार नए कोरोना केस आए और 172 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 17,741 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 5 दिसंबर 2020 को 36,011 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 216 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 63 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 52 हजार 364 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.