"कर्तव्य बीकानेर" का हुआ आगाज, महापौर ने की शुरुआत

0
बीकानेर बुलेटिन






स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं शहर में प्रभावी सफाई व्यवस्था तथा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने "कर्तव्य बीकानेर" अभियान की शुरुआत की है। महापौर ने आज फड़ बाजार से इसकी शुरूआत की हैं। महापौर के इस अभियान में निगम के कर्मचारी और कई संगठनों के लोग मौजूद रहें। इस दौरान खुद महापौर ने भी फड़ बाजार सड़क हाथों में झाडू थामें सफाई की।

18 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ फड़ बाजार से किया गया, केंद्र सरकार के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा संचालित डे-एनयुएलएम् योजना के स्ट्रीट वेंडर्स (फुटकर विक्रेताओं) के साथ महापौर, आयुक्त , उपयुक्त, निगम के आला अधिकारी , नगर निगम के कर्मचारी एवं पार्षद गण मिलकर श्रमदान करेंगे।

कर्तव्य बीकानेर के अंतर्गत 19 मार्च को इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस कॉलेज के साथ मूर्ती सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर , 20 मार्च को नेहरु शारदापीठ के साथ जस्सूसर गेट , 21 मार्च को विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ सार्दुल सिंह सर्किल तथा 22 मार्च को कई संगठनों के साथ गंगाशहर मुख्य बाजार में अभियान के तहत सफाई का कार्य किया जाएगा।


कर्तव्य बीकानेर सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं है, कर्तव्य बीकानेर का मकसद शहर वासियों में बीकानेर की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं। आमजन में यह सन्देश देना है की स्वच्छ बीकानेर हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*