बीकानेर पलाना में आज एक युवक ट्रेन के आगे आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ताजा मिली जानकारी के अनुसार युवक इंदिरा कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है युवक की शिनाख्त उसकी जेब में मिली खाद्य लाइसेंस से हुई जो कि इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 2 का निवासी बताया जा रहा है युवक की जानकारी भवानी सिंह पुत्र जालिम सिंह राजपुरोहित के नाम से हुई है। युवक इतनी जोर से ट्रेन से टकराया की उछलकर दूर जाकर गिरा जिससे पूरी रेल पटरियां खून से सन गई। पुलिस पूरी जानकारी मालूम करने में लगी हुई है कि किन कारणों से यह घटना घटी।