राजविलास कॉलोनी व रथखाना क्षेत्र में दूषित व खारे पानी की समस्या को लेकर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मुलाकात की। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि क्षेत्र में लगातार दूषित व खारे पानी की सप्लाई हो रही है जो दुर्गन्ध भरा है और इससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
महावीर रांका ने डॉ. कल्ला को बताया कि करीब छह माह पूर्व भी इस सम्बन्ध में आपके समक्ष यह शिकायत की गई थी लेकिन समस्या जस की तस है। हालांकि बीच में कुछेक बार पानी सही आने लगा था लेकिन फिर से दूषित पानी की सप्लाई होने लगी। मंत्री डॉ. कल्ला ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए हाथोहाथ जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ को बुला कर उन्हें समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
पूर्व चैयरमेन रांका के साथ पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, लोकेश छाबड़ा, पवन महनोत, रमेश भाटी, राजेश नाथ, महेश कल्ला, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल उपस्थित रहे।