बीसीसीआई (BCCI) की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने रविवार को आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. पिछले महीने लीग के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन हुआ था जिसके बाद फैंस को शेड्यूल का इंतजार था. आईपीएल का 14वां सीजन नौ अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा. वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग का पिछला सीजन यूएई में खेला गया था. इस सीजन के साथ लीग की भारत में वापसी हो रही है.
सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. नीचे देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल