बीकानेर/21 मार्च 2021, वरिष्ठ रंगकर्मी,कलाकार,विधानसभा के पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा (गुर्जर गौड़) जयपुर के बीकानेर आगमन पर बीकानेर फोटो ग्राफर संघ के अध्यक्ष राम प्रताप पानेचा के नेतृत्व में स्वागत किया गया,इस अवसर पर शर्मा ने पानेचा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की,कार्यक्रम में गोपाल जोशी पुनास,मनोज शर्मा,युवा कलाकार पुनीत शर्मा,युवा व्यवसायी विकास पंचारिया,प्रेस फोटो ग्राफर शिव राज पंचारिया, विप्र सेना के प्रदेश प्रवक्ता भैरो सिंह राजपुरोहित सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।