बीकानेर । अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला महासभा, बीकानेर जिला इकाई द्वारा भीनासर ब्राह्मण मोहल्ला स्थित हनुमानजी मन्दिर मैं फागोत्सव का आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम मैं ठाकुर जी के साथ होली पर्व मनाया गया जिसमें महिला महासभा की राष्ट्रीय योजना मंत्री श्री मति इमरती जोगेंद्र जोशी एवं जिला अध्यक्ष श्री मति हेमलता शर्मा के संचालन मे आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम मैं महिला महासभा की राष्ट्रीय मडिया प्रभारी श्री मति ममता रजनीश शर्मा बीकानेर जिला कार्यकारिणी महिला पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविता जोशी, कुलदीप शर्मा, बिन्दु जोशी, राखी शर्मा, गीता जोशी, शिवानी उपाध्याय, श्यामा पंचारिया एवं समाज की महिलाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाई ।
आयोजन मैं समाज की महिला वर्ग हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने हेतु चर्चा हुई ।
समाज मैं समय समय पर महिला उत्थान व जागृति के आयोजन भी महिला सभा द्वारा करवाएं जाएंगे ।