बीकानेर: महिलाओं के पर्स छिनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन





पिछले काफी दिनों से शहर में महिलाओं के पर्स छिनने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे। लगातार हो रही घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस शैलेन्द्र इन्दोलिया के सुपरविजन में सुभाष शर्मा वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी सदर, नवनीत कुमार थानाधिकारी कोतवाली, महेन्द्र कुमर उनि प्रभारी मुक्ता प्रसाद पुलिस चौकी, सहित पुलिस टीम ने अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर सीसीटीवी कैमरों तथ फिल्ड की सूचना पर पुलिस ने रविवार को आरोपी भीयाराम नायक पुत्र कालूराम नायक उम्र 19 वर्ष निवासी ख्वाजा कॉलोनी एक बाइक व मोबाइल के साथ दबोचा, देवीसिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ख्वाजा कॉलोनी को दबोचा उसके पास से एक पर्स बरामद किया।


इनके साथ हुई पर्स छिनने की घटना

14 मार्च को श्रीमती मुदीता पोपली पत्नी जितेन्द्र खत्री प्रिसपल नाल बीएड कॉलेज अपने जानकारों के साथ ब्रहम्कुमार बगीची के पीछे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर जब टैक्सी में सवार होकर वापस घर जा रही थी तो दो पीर दाउजी रोड़ के पास पहुंचने पर बाइक पर आये अज्ञात युवकों ने टैक्सी के पास बाइक को तेजी से निकालते हुए महिला का पर्स छीन कर भाग गया।
वही दूसरी घटना सुनील हर्ष पुत्र आशाराम निवासी एमडीवी अपने पत्नी के साथ शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर जा रहे थे तभी रात 11 बजे गोकूल सार्किल के पास दो अज्ञात युवक बाइक पर आये और महिला के हाथ से पर्स छिनकर भाग गये। वहीं तीसरी घटना श्रीमती सुनिता वर्मा पत्नी सुदर्शन वर्मा जयपुर से रवाना होकर रात करीब 11 बजे बीकानेर पहुंचकर अपने पति के साथ बाइक पर घर जा रही थी तभी डिप्सपेंसरी 4 के पास पहुंचने पर एक बाइक पर दो अज्ञात युवक तेज गति से बाइक को चलाते हुए महिला के हाथ से पर्स छिनकर भाग गये इस दौरान पति पत्नी गाड़ी से गिरने से उनको चोटे भी आई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच करते हुए रविवार को दो जने को पकड़ा है।
शौक पूरे करने के लिए देते थे घटनाओं को अंजाम

पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह अपने मंहगे शौक को पूरे करने के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि बाइक पर रात्रि के समय महिलाओं का पीछा कर उनकी रैकी कर जैसे महिला की बाईक या टैक्सी की गति धीमी होती तो अपनी बाईक को महिला सवार साधन के पास ले जाकर झटके से बैग छीन कर भाग जाते थे। बाद मे सूनसान जगहों पर जाकर रुकते वहां पर पर्स को चैक करते थे व दिन के समय घरों में रहते थे और रात्रि के समय बिना नंबरों की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर वारदातों को अंजाम देते थे।
इस आरोपी पर और है मामले दर्ज

आरोपी भींयाराम नायक उर्फ भींवला का आपराधिक रिकार्ड है उसके खिलाफ नयाशहर थाने में दो अलग अलग मामलों में मामला दर्ज है।

इस टीम का रहा सहयोग

वारदात का खुलासा करने में रामकरण सिंह सउनि, कानदान सादू, महावीर सिंह, दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, वासूदवे, लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, दलीप सिंह, सवाई सिंह, विनोद भाभू, पुमनचंद, तथा कोतवाली से शब्दल अली कॉस्टेबल, रामनिवासी बीछवाल से व हंसराज का योगदान रहा।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*