जिले के नापासर थाना इलाके में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत होने से गांव में हाहाकार मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मतासर गांव दम घुटने से चार बालिकाओं व एक बालक की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि किसी ड्रम में खेलते खेलते यह हादसा हो गया है।अनाज की टँकी में दम घुटने से पांच बच्चों की मौत,खेलते खेलते आंगन में रखी अनाज टंकी में हो गए बंद। अंदर जाने के बाद टंकी का ढक्कन बंद हो गया।