बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में अब शून्य नजर नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से नियमित रूप से कोई न कोई पॉजीटिव आ रहा है। पॉजीटिव में 20 साल के आसपास के युवा भी हैं। वहीं तीन बच्चे पहले ही पॉजीटिव आ चुके हैं।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक नागौर का है और दो बीकानेर के मरीज मिले। वहीं एक पूल की जांच भी दोबारा हो रही है, जिसमें किसी एक के पॉजीटिव आने की संभावना है।
बीकानेर में अम्बेडकर कॉलोनी की 23 साल की युवती पॉजीटिव आई है। जबकि नागौर की 19 साल की युवती पॉजीटिव मिली है। इससे पहले मिले पॉजीटिव में भी नत्थूसर गेट का 21 साल का युवक था। दूसरे दौर में आए कोरोना में युवाओं की संख्या अधिक है। वहीं 12 साल के दो और छह साल का एक बच्चा भी पॉजीटिव आ चुका है। यह तीनों बच्चे गंगाशहर क्षेत्र के रहने वाले हैं।