जिले के नाल थानान्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार करमीसर निवासी 22 वर्षीय ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सदर डीवाईएसपी पवन भदौरिया व थानाधिकारी मय नाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका का निकाह 14 माह पूर्व ही हुआ था। चारण के अनुसार मृतका का पीहर पूनरासर में है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।