जसरासर विद्युत निगम के सहायक अभियंता नरसीलाल मीणा अपनी टीम के साथ बकाया वसूली के लिए साधासर गांव की रोही में जा रहे थे। इसी दौरान तोलाराम जाट निवासी साधासर विद्युत लाइन में अंकुडिय़े डालकर अवैध कृषि कुआं चला रहा था। उससे बिजली बिल मांगा तो तोलाराम और उसके परिवार के सदस्यों ने सहायक अभियंता सहित कर्मचारियों पर हमला कर दिया और बंधक बना लिया। उनके मोबाइल व 50 हजार रुपए छीन लिए। साधासर की रोही से जसरासर वापस आकर सहायक अभियंता ने मंगलवार रात में जसरासर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
कर्मचारियों ने रोष जताते हुए बुधवार को जसरासर थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। नोखा एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करवाने की मांग की। जसरासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को तोलाराम जाट, मनोज जाट, रामरतन जाट,कर्णनाथ को गिरफ्तार कर लिया।