बीकानेर, 28 मार्च । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को देशनोक कस्बे में शोक संतप्त परिवारों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। उच्च शिक्षा मंत्री रविवार दोपहर को देशनोक पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के घर पहुंच कर उनके बहनोई किशन गोपाल करनाणी (रोड़ा) के निधन पर शोक व्यक्त किया । उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षाविद आसकरण सुराणा के निवास पर सुराणा के निधन पर उनके परिजनों को संवेदना देने के लिए पहुंचे। तत्पश्चात इंदिरा कॉलोनी में कुंभाराम मेघवाल के निधन, रामकरण मेघवाल की मां के निधन, प्रह्लाद दान के निधन, भोजाराम नायक की पत्नी के निधन, केशू राम नाई की पत्नी के निधन पर शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पार्षद गजानंद स्वामी, पार्षद जगदीश चंद्र शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माधोदान चारण, पूर्व पार्षद जगदीश दान , बद्रीनारायण दर्जी, छैलूदान, ओम प्रकाश शर्मा, अमर सिंह यादव ,नारायण दान चारण, सहित अनेक जने शामिल रहे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने करणी माता मंदिर में दर्शन भी किए।
ज्ञापन भी दिए
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी को पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा द्वारा दो अलग-अलग ज्ञापन दिए गए, जिसमें राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय का व्याख्याता लगाने तथा राजकीय दूगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मूंधड़ा तथा उपस्थित कस्बे वासियों ने देशनोक कस्बे में उप तहसील खोले जाने पर मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया।