बीकानेर। बीकानेर में आज बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पहली रिपोर्ट के अनुसार आज बीकानेर में 24 पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इनमे से एक 2 माह का बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ चुका है। जिले में जय नारायण व्यास काॅलोनी, खजांची मोहल्ला, गंगाशहर के न्यूरॉन, बोथरा चौक, खतूरिया काॅलोनी, रानी, एमपी काॅलोनी, रथखाना, पूगलरोड, बंगला नगर डूंगरगढ़, नोखा, छतरगढ़ आदि इलाकों से पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।