राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1008 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। होली के दिन इतनी बड़ी संख्या में मिले संक्रमितों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में कोरोना संंक्रमित मिले हैं। सरकार ने अब सख्ती बरतने को लेकर जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 209 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। अजमेर में 65, अलवर में 29, बांसवाड़ा में 21, बारां, श्रीगंगानगर, पाली व बूंदी में 12-12, भीलवाड़ा में 31, बीकानेर में 17, चित्तौड़गढ़ में 27, डूंगरपुर में 59, जोधपुर में 172, कोटा में 98, नागौर में 19, राजसमंद में 62, सीकर में 28, सिरोही में 58, उदयपुर में 89 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक तीन लाख 30 हजार 676 संक्रमित मिलने के साथ ही 2813 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने होली व शब-ए-बारात पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए 28 व 29 मार्च को शाम चार बजे से रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी है। सरकार ने पहले ही रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर सख्ती की जाएगी।
राजस्थान: रविवार को कोरोना कहर, 1008 नये मामले सामने आए
March 28, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags