बीकानेर में होली की मस्ती अब कोरोना के रूप में आंतक दिखा रही है । आज सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक साथ 9 पॉजिटिव और सामने आए है । सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन 9 पॉजिटिव में 3 एम अस्पताल, 3 नापासर, 1 रानीबाजार, 1 जनता प्याऊ व 1 गंगाशहर रोड़ से रोगी सामने आये है। ऐसा लग रहा है अब होली के बाद बीकानेर में एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट सामने आएगा ।