जिला कलक्टर ने बालिका गृह में बच्चियों के साथ खेली होली, पुत्र रुद्रवीर का जन्मदिन भी मनाया

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने  होली का त्योहार रविवार को बालिका गृह (उड़ान सदन) में बालिकाओं के साथ मनाया। उन्होंने बालिका गृह की बच्चियों के साथ अपने पुत्र रुद्रवीर का जन्मदिन भी मनाया। जिला कलक्टर को सपरिवार अपने बीच पाकर बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान रुद्रवीर ने बच्चियों के साथ केक काटा और सबको केक और मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया।  जिला कलक्टर ने बालिकाओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा लगभग एक घण्टा उनके साथ बिताया।


बालिकाओं ने पूछे सवाल

 इस दौरान बालिकाओं ने जिला कलक्टर से अनेक प्रश्न पूछे, जिनके जवाब मेहता ने दिया। जिला कलेक्टर ने बालिकाओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि यहां आवासित बच्चियां अपनी पढ़ाई के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि  कड़ी मेहनत कर आप अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।आपकी मदद के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर वे तुरंत उन्हें उनसे सीधे संपर्क भी कर सकती हैं। इस अवसर बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी भी मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*