बीते दिनों मोटर साइकिल सवार द्वारा व्यापारी से की लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया हैं। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज प्रोडेक्शन वारंट के तहत विक्रम विश्रोई पुत्र बजरंग लाल निवासी नथूसर बास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से लूटे गए करीब 24 हजार रूपए,दवाईयों और अन्य कागजों सहित थैला बरामद कर लिया हैं। उल्लेखनीय है कि 2 फरवरी को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान रांगड़ी चौक पहुंचा तो मोटर साइकिल सवार लूटेरों ने प्रार्थी का बैग छीनकर फरार हो गए थे।