बीकानेर होटल में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना बीछवाल की कार्यवाही जानलेवा हमला कर मारपीट व तोङफोङ करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार किया। दिनांक 15.07.2020 को परिवादी राजाराम ने दर्ज करवाया कि मुल्जिम आमप्रकाश ने परिवादी के होटल पर खाना खाया व रुपये नहीं दिये व दुसरे दिन होटल पर आकर अपने साथियो सहित जानलेवा हमला कर गम्भीर चोटे पहुंचाई व होटल में भारी तोडफोड की व गले से रुपये निकालकर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री गुरमेलसिंह उनि के सुपुर्द किया गया , मुल्जिम बाद वारदात बीकानेर छोडकर फरार हो गये जिन्हे आज गुमरमेलसिंह उनि मय टीम ने मुखबिर की इतला पर मुल्जिम

1. राकेश नैन पुत्र श्री गोपाल राम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भैरुदान बगंले के पीछे रानीबाजार पीएस कोटगेट बीकानेर।
2. पवन जान्दू पुत्र श्री बन्नाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी तीलकनगर गुरुदवारा रोड 02 नम्बर टयूवल के पास पीएस जेएनवीसी जिला बीकानेर।
3. विक्रम पुत्र श्री शंकरलाल जाति जाट भाम्भू उम्र 22 साल निवासी पटेलनगर सरुपूरा विला बीकानेर।

पीएस जेएनवीसी बीकानेर को व्यास कॉलोनी से गिरफ्तार किया। मुल्जिमान से पुछताछ की जा रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*