जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व चल रहे अभियान के तहत अवैध रूप से डोडा सप्लाई कर रहे एक जने को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में रासीसर निवासी हाल पवनपुरी निवासी 38 वर्षीय सुभाष मंडा को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि विगत दिनों सदर थाना पुलिस के उप निरीक्षक मोहर सिंह द्वारा दौराने गश्त व नाकाबंदी महिला मंडल स्कूल के सामने आचूकी ओढ़ को गिरफ्त में लिया। जिससे एक किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने उसे जेएनवीसी थानाधिकारी अरविन्द कुमार के सुपुर्द कर दिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आचूकी पूछताछ के आधार पर सामने आया कि उसको डोडा पोस्त की सप्लाई देने वाला सुभाष ही है।