संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया केंद्रीय कारागार का निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष, बंदियों से भी की मुलाकात

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 09 फरवरी। संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने मंगलवार को बीछवाल स्थित केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मेहरा ने कहा कि कैदियों के मानव अधिकार सुरक्षित रहें इसके लिए जेल प्रशासन प्रयास करें। छोटी मोटी कमियों को दूर करते हुए जेल स्टाफ अपने यहां कैदियों को बेहतरीन वातावरण मिले इस दिशा में काम करता रहे।
मेहरा ने भोजनशाला, भोजन की गुणवत्ता, खाद्य सामग्री के भंडारण सहित विभिन्न विषयों की जानकारी ली और रसोई में बन रहे खाने की साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां कैदियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। खाने की इस गुणवत्ता को सतत रूप से बनाए रखें।

अपनी गलतियों से सीखें

मेहरा ने कहा कि भूतकाल में हुई किसी गलती को सुधारने की दिशा में कैदी प्रयत्न करें। भूतकाल में हुई गलतियों से सीख लेते हुए अपने आगामी जीवन के लिए कौशल का विकास करें। आचरण को बेहतर बनाते हुए कैदी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए स्वयं को तैयार करें।

हुनर का करें विकास

मेहरा ने कहा कि जेल में रहने के दौरान कैदियों के पास काफी समय होता है,इसका सदुपयोग करते हुए अपने भीतर किसी न किसी हुनर को विकसित करें और यहां से बाहर निकलने के पश्चात उसे अपने आजीविका के रूप में अपनाएं। उन्होंने कैदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और उनके हुनर की तारीफ की।

मेहरा ने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और उनकी मांगे सुनी। कैदियों ने उन्हें बताया कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं और उन्हें घर जैसा वातावरण उपलब्ध हो रहा है। जेल अधीक्षक और अन्य स्टाफ का व्यवहार अच्छा है।
मेहरा ने जेल में बने अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ से भी मुलाकात की और कैदियों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी रखने और समुचित इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जेल की सुरक्षा की भी जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त के साथ जेल अधीक्षक पी एस सिद्धू उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*