देशनोक पुलिस को मिली सफलता, मंदिर में चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



देशनोक पुलिस को बड़ी सफलता मिली विगत जनवरी माह की 18 तारीख को प्रार्थी रामरख पुत्र पुराराम जाति जाट उम्र 61 साल निवासी पलाना ने रिपोर्ट दी कि हमारे गांव के सती दादी मां के मंदिर में चांदी के छत्र व दानपात्र कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये है।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) व वृताधिकारी – वृत नोखा के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जगदीश सिंह, उप – निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक ने आज दिनांक 09.02.2021 को प्रकरण में वांछित मुल्जिम मोटाराम पुत्र नरूराम जाति नायक उम्र 57 वर्ष निवासी प्रेमनगर, खींवसर पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को उप – कारागृह नोखा से प्रोडक्शन वारण्ट पर हासिल कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में अन्य दो मुल्जिमान महेन्द्र उर्फ डूंगरराम नायक निवासी प्रेमनगर, खींवसर जिला नागौर व शंकर गिरी निवासी केरिया बांठिया पीएस चितलवाना जिला जालोर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त तीनों मुल्जिमान से प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है एवं अभियुक्तान से अन्य क्षेत्रों में हुई चोरी के बारे में पूछताछ / अनुसंधान जारी है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*