बीकानेर । तुलसी सर्किल क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय सरोज चावला पत्नी स्व.जीएस चावला ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्रवधू मिनाली चावला ने लाखों रूपये की एफडीआर मैच्योर होने से पहले ही भुगतान करवा ली,और मेरे ऊपर पुलिस केस कराने का नोटिस भिजवा दिया।
पीडि़ता ने बताया कि दस-दस लाख रूपये की एफडीआर मेरी दो पोतियों के नाम थी,जिसमें मुझे नोमिनी बनाया गया था।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि मिनाली चावला ने एफडीआर का प्री-मैच्योर भुगतान उठा लिया और अपने वकील के मार्फत मेरे खिलाफ कानूनी कार्यवाही का नोटिस भिजवा दिया। सदर थाना पुलिस ने यह मामला भादंस की धारा 420 और 406 के तहत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।