बीकानेर: युवती के कपड़े फाड़ कर की लज्जाभंग

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । मारपीट कर स्त्रीलज्जा भंग करने और जेवरात छीनने का मामला सामने आया हैं। इस सबंध में प्रार्थिया ने सदर थाने में दिवान सिंह चन्दू कंवर, विक्रमसिंह,संजुसिंह और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय हैं। घटना 26 फरवरी की शाम करीब साढ़े छ बजे के आसपास सुभाषपुरा की है। प्रार्थिया ने
मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के कपड़े फाड़ दिए और स्त्री लज्जा भंग की। आरोपियों ने प्रार्थिया के पहने हुए मंगलसुत्र को भी
छीन लिया।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*