सीएम ने रखा सभी का ध्यान,बजट से राज्य में खुशहाली आएगी-मगन पाणेचा

0
बीकानेर बुलेटिन



देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बजट का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इसमें मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदनशीलता नजर आती है। इस बजट में उन्होंने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। जिला कांग्रेस ए ब्लॉक अध्यक्ष मगन पाणेचा ने कहा इस बजट से राज्य में खुशहाली आएगी। बेरोजगारों के लिए 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा स्वागत योग्य है। विभागों में इंटर्नशिप करवाने के फैसले से भी युवाओं को फायदा होगा। राज्य के बजट में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। बीकानेर जिले में मिनी फूड पार्क खोलने, आयुर्वेद और डेयरी महाविद्यालय की स्थापना करने और वहां योग एवं नेचुरोपैथी का अध्ययन करवाने की घोषणा का सभी ने स्वागत किया है। बीकानेर में यह पहला आयुर्वेद महाविद्यालय होगा। इसके साथ ही बीकानेर में डेयरी महाविद्यालय भी स्थापित होगा, जो वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन होगा। पीबीएम में एक नया 50 बैड का आईसीयू बनाने की घोषणा की। 

बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, श्रीकोलायत, के विधायक एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे। बीकानेर के पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित करने का फैसला भी राज्य में नए आयाम स्थापित करेगा। बजट में बीकानेर देहात क्षेत्र में नोखा के लिए 750 करोड़ की पेयजल योजना नोखा विधानसभा के 137 गांव और कोलायत के 19 गांव होंगे लाभान्वित साथ ही बीकानेर से जसरासर वाया नापासर सड़क निर्माण के लिए 130 करोड़ रूपये कि घोषणा भी बजट में हुई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*