PBM अस्पताल में इलाज के दौरान फ़रार आरोपी फिर हुआ गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




22 फरवरी को श्रीगंगानगर पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए पीबीएम के आईसीयू वार्ड में भर्ती विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । इस सम्बंध में पुलिस लाईन,श्रीगंगानगर के एएसआई ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुवे बताया कि एनडीपीएस एक्ट के विचाराधीन बंदी गुरजिन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जाति जटसिख उम्र 35 वर्ष निवासी बटाला गुरदासपुर ( पंजाब ) को उपचार हेतु श्रीगंगानगर से चिकित्सको द्वारा बीकानेर रैफर करने पर पीबीएम अस्पताल के आईसीयु मे 10 फरवरी को भर्ती करवाया था,आरोपी कैदी 21 फरवरी को गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया ।

 जिस पर मामला दर्ज कर जाँच भंवर लाल उनि को सोंपी गई । इस दौरान सदर थानाधिकारी  के निर्देशन मे भंवर लाल उनि मय हैड कांस्टेबल साहब राम,लक्ष्मण नेहरा, श्रीगंगानगर पुलिस के रामलाल सउनि मय मनोज कुमार कानि,वेदप्रकाश, हरफूल पुलिस लाईन श्रीगंगानगर द्वारा आरोपी फरार कैदी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । और आखिरकार साये की तरह पीछे पड़ी पुलिस टीम को सफलता हाथ लग ही गई । जिसमें फरार कैदी गुरजिन्द्र पुत्र सुखदेव जाति जटसिख उम्र 35 साल निवासी बटाला गुरदासपुर पंजाब को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*