खाना खाकर सोने का बोलकर गए व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई मदन लाल निवासी बड़ी जस्सोलाई ने कोटगेट थानो में मर्ग दर्ज करवाया हैं। घटना 24 फरवरी की रात करीब 11 बजे प्रार्थी के घर की हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहनलाल उर्फ मोनू उम्र 35 रात को खाना खाकर सोने का बोलकर अपने कमरे में चला गया।सबसे छोटा भाई प्रदीप बाहर गली में चल गया। जब प्रदीप करीब 11 बजे घर आया तो देखा की मृतक के कमरे में लाईट जल रही हे और गेट आधा खुला सा है। जिस पर प्रदीप ने जाकर देखा तो पाया कि मोनू ने चुनी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। जिस पर प्रदीप ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग भी आ गए। घटना की सूचना मितले ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।