डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का संचालन फिर से शुरू

0
बीकानेर बुलेटिन



रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में अजमेर-सियालदाह-अजमेर रद्द रेलसेवाओं की रद्दकरण की अवधि को बढाया जा रहा है। साथ ही अजमेर-अमृतसर-अजमेर व डिब्रुगढ-लालगढ- डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का संचालन बहाल किया जा रहा है।
  
 कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्न रेलसेवाओं को रद्द/बहाल किया जा रहा हैः- 

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 02988 अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन 01.03.21 से 31.03.21 तक
2. 02987 सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन 02.03.21 से 01.04.21 तक

संचालन बहाल रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 04.03.21 से
2. 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 05.03.21 से
3. 05909 डिब्रुगढ-लालगढ 01.03.21 से
4. 05910 लालगढ-डिब्रुगढ 04.03.21 से


बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाऐं अब एलएचबी रैक से संचालित होगी

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*