राज्य की नई आबकारी नीति जारी, नई आबकारी नीति में बीयर की गई सस्ती

0
बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। साल 2021-22 के लिए आबकारी नीति जारी कर दी गई। देशी मदिरा, अंग्रेजी शराब के लिए न्यूनतम रिजर्व प्राइस तय होगी। शराब दुकानों की नीलामी ऑनलाइन होगी। साल 2022-23 के लिए भी नवीनीकरण किया जा सकेगा। न्यूनतम रिजर्व प्राइस को 25 प्रतिशत बढ़ाकर नवीनीकरण हो सकेगा। आबकारी ड्यूटी व अन्य फीस बढ़ोतरी पर जल्द निर्णय होगा। वित्त विभाग ने आबकारी नीति जारी की हैं।
राज्य की नई आबकारी नीति जारी
-उच्चतम बोली के आधार पर होगा शराब दुकानों का आवंटन
-अंग्रेजी और देसी दुकानों को किया मर्ज
-अब प्रदेश में सभी दुकानें होंगी कम्पोजिट
-पूर्व की तरह 7665 होगी दुकानों की संख्या
-एक व्यक्ति एक जिले में अधिकतम दो दुकान
-पूरे प्रदेश में दुकानों के ले सकेगा लाइसेंस
-गंगानगर शुगर मिल आरएसबीसीएल ऑनलाइन नीलामी में ले सकेंगे भाग
प्रदेश में नई आबकारी नीति में बीयर की गई सस्ती
-बीयर पर अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी में 10 प्रतिशत की कमी
-बीयर के एमआरपी में 30 से 35 रुपए की कमी की गई
-अंग्रेजी व आयातित विदेशी शराब के अलावा अन्य पर कोविड चार्ज समाप्त
-शहरी क्षेत्रों की अंग्रेजी शराब व बीयर दुकानों पर सालाना लाइसेंस फीस समाप्त

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*