मृतक गिरिराज अग्रवाल के आश्रित को मिले सहायता, मंत्री कल्ला से लगाई गुहार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री अग्रवाल सभा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल गिरिराज अग्रवाल की विधवा को वित्तीय सहायता व राज्य सरकार में नौकरी दिलाने की मांग हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 23 अक्टूबर 2020 को युवा उद्यमी गिरिराज अग्रवाल की आदतन अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसके विरोध में अग्रवाल समाज के लोगों, व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों व आमजन द्वारा कोटगेट पर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्निया ने वार्ता करते हुए मृतक के आश्रितों को 5 लाख रूपये व मृतक की पत्नी को स्थाई नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक आश्रिता को कुछ भी नहीं मिला है।

समाज द्वारा आग्रह करते हुए बताया गया कि मृतक गिरिराज अग्रवाल की पत्नी एम. काॅम व एमफिल के साथ उच्च शिक्षित है और उसकी योग्यता को देखते हुए मंत्री बी.डी. कल्ला को राज्य सरकार से सिफारिश कर कार्मिक विभाग द्वारा योग्यतानुसार विभाग में नौकरी प्रदान की जाए ताकि आश्रिता अपने बच्चों सहित बाक़ी का जीवन यापन कर सके। साथ ही संस्थान द्वारा ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के नाम का भी ज्ञापन जिला कलक्टर नमित मेहता को दिया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*