नोखा डूंगरगढ़ और देशनोक में नगर पालिकाध्यक्ष को लेकर सुबह मतदान हुए थे। श्रीडूंगरगढ़ में बीजेपी ने नगर पालिका में कमल खिला दिया है। मानमल शर्मा को 23 वोट मिले और वही प्रीति शर्मा को 17 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा। वही नोखा में विकास मंच के नारायण झंवर फिर एक बार पालिकाध्यक्ष बने नारायण झंवर को 30 वोट मिले वही बीजेपी को 15 वोट ही मिले। देशनोक में कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार कांग्रेस के खाते में पालिकाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश के माथे जीत का सेहरा बंधा