शनिवार सुबह सड़क हादसे में घायल हुए एक साइकलिंग रेसर की मौत हो गई। यह हादसा नाल पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच-11 पर होना बताया गया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार सुबह एनएच-11 पर साइकलिंग प्रतियोगिता चल रही थी। इसी दौरान एक साइकिल रेसर हाइवे के किनारे पर खड़ी प्रतियोगिता अधिकारियों की कार से पीछे से टकरा गया। जिससे रेसर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रैफर कर दिया। थानाधिकारी के अनुसार घायल रेसर ने श्रीडूंगरगढ़ के पास दम तोड़ दिया। जिसके बाद वापिस बीकानेर लाया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता संघ के एक बड़े अधिकारी की कार गलत दिशा से सामने आई थी और इस कार से साइकलिस्ट टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें कि मृतक रेसर का नाम दिनेश खिलेरी है जो कि जम्भेश्वर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।