घर के सामने खड़े ट्रक के रात्रि के समय में टायर चोरी करने वाले तीन चोर बीछवाल पुलिस के हाथ चढ़े है। पुलिस के अनुसार ये तीनों चोर टायर चोरी करने के बाद बीकानेर से फरार होने की फिराक में थे। जिनको पुलिस ने मुखबिर की सूचना से जयपुर बाइपास पर नाबाबंदी कर चोरी किए गए टायरों सहित पकड़ लिया। थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार पंजाब के रंगिया निवासी मक्खनसिंह पुत्र अजायब सिंह, हरमेशसिंह पुत्र दर्शनसिंह व निर्मलसिंह उर्फ निर्मल पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी किये 4 टायर भी बरामद किये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसमें चोरी की अन्य वारदातों का भी राज उगल सकते है। शर्मा के अनुसार 2 फरवरी तिलकनगर निवासी सूरजाराम पुत्र पेमाराम रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह 31 जनवरी की रात 11 बजे घर गया था तब उसकी गाड़ी आरजे 07 जीए 7193 को ट्रांसपोर्ट नगर में जयपुर गोल्डन के सामने मेहदानी के गैराज में खड़ी की थी। उसी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी खड़ी गाड़ी के चार टायर खोलकर ले गया। इस परिवादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसकी जांच एसआई अनूप सिंह द्वारा शुरू की गई।