रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन, रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया

0
बीकानेर बुलेटिन


रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 13 व 14 फरवरी, 2021 को डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में किया गया।



टूर्नामेंट का उदघाटन 13 फ़रवरी को शाम 7 बजे पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए पूर्व प्रान्तपाल महोदय के साथ प्रायोजक पदम् जी बोथरा, अध्यक्ष विनोद दम्माणी व पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा ने रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया।

टूर्नामेंट में  बीकानेर के सभी रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 15 वर्ष से छोटे बच्चों की व्यक्तिगत व 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए टीम प्रतियोगिता रखी गयी थी। सभी टीमों के नाम रोटरी के दस आयामों के अनुरूप रखे गए।  टूर्नामेंट में इस नए आयाम के कारण इस बार खिलाड़ियों में आपसी समन्वय की भावना जागृत हुई, व योजना बनाकर काम करने का कौशल भी दिखा। 14 फ़रवरी की शाम तक चले इस टूर्नामेंट में टीम फ़्रेंडशिप ( विनय हर्ष, राहुल माहेश्वरी, विनोद दम्माणी, पुनीत हर्ष, पवन व्यास, जितेंद्र सोनी,तुषार दम्माणी, नवराज सोलंकी, केशव चांडक व अनन्या तापड़िया) विजेता व टीम लिट्रेसी ( आनन्द पेड़ीवाल, अरविंद व्यास, प्रदीप गुप्ता,नारायण कल्याणी, अमित नुवाल, शेखर पेड़ीवाल,पवन राठी, मृदुल दम्माणी व मीनाक्षी दाधीच)उप विजेता रही। 11 से 15 वर्ष में अनुश्री चांडक व रुद्र दीक्षित विजेता एवं हिमांशी कल्याणी व ईशान व्यास उप विजेता रहे। 11 वर्ष से छोटे बच्चों में आरव तापड़िया विजेता व रणवीर विजय उपविजेता रहे। इसके बाद "स्मैशर्स 2021" नाम से एक मैच विजेता व उपविजेता  टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच समापन समारोह(14 फरवरी शाम 5.30 बजे) हेतु खेल गया जिसमें नवराज सोलंकी व तुषार दम्माणी विजेता एवं मृदुल दम्माणी व अमित नवाल उपविजेता रहे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील रिणवा, सहायक आयुक्त, एस जी एस टी ( राज्य ), विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश चूरा, मेजर जनरल ( रिटा ) अभय कुमार गुप्ता, प्रायोजक पदम् चन्द बोथरा, आमन्त्रित अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़, सचिव, करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान, थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*