बीकानेर। जयपुर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर के बाद बीकानेर में पहली बार 21 फरवरी को जयपुर-जोधपुर बाइपास स्थित श्रीगणेशम् होटल में ‘बीकानेर कुटीयोर शॉ’ का आयोजन होने जा रहा है। इस शॉ में देश की नामचीन 35 मॉडल्स के साथ- साथ टोलीवुड की अभिनेत्री अपना जलवा बिखेरेंगी। आयोजन के मुख्य संयोजक मृगराज सिंह भाटी ने बताया कि बीकानेर के स्थानीय टेलेंट, फैशन, डिजाइन व ब्यूटीशियन को बढ़ावा देने के साथतथा गुड टच, बैड टच शॉ के माध्यम से सामाजिक संदेश भी देने का प्रयास किया गया है।
वहीं लक्ष्मणगढ़ की एक संस्थान द्वारा फ़ैशन डिजाइनिंग करने वाले बच्चों द्वारा डिज़ाइन किए गए वस्त्रों का मोडल्स द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कुटीयोर शॉ के फाउण्डर व डायरेक्टर गौरव गौड़ है तथा इसके स्टेट डायरेक्टर यशील पंडेल हैं। इस आयोजन से जुड़े रोचक गुप्ता, राजेन्द्र स्वामी, ज्ञान गोस्वामी, अजय सिंह भटनागर, अशोक कुलरिया, विक्रम सिंह राठौड़ (रामपुरा) नागेन्द्र सिंह शेखावत आदि ने बताया कि इस आयोजन में देश की 35 सुपर मॉडल्स के अलावा टोलीवुड की अभिनेत्री कृति गर्ग, अभिनेत्री मॉडल चार्वी तान्यादत्ता, लीवा मिस दीवा 2020 की नेहा जयसवाल, एलिट मिस राजस्थान की विजेता ईशा अग्रवाल, रिया सैन सहित जयपुर व बीकानेर की नौ फैशन डिजाइनर भी भाग ले रहीं है।
आयोजकों ने बताया कि आयोजन में कोरोना एडवाइजरी की पूरी पालना की जा रही हैं। इसको लेकर आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। आयोजन में भाग लेने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना एडवाइजरी के साथ-साथ सैनेटाइजर आदि की भी व्यवस्था की जा रही हैं। वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले आयोजन को लेकर मंगलवार को आयोजकों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आयोजन को सफल बनाने के साथ-साथ आयोजन स्थल पर भाग लेने के लिए पहुंचने वाली मॉडल्स व अभिनेत्रियों के साथ-साथ दर्शकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा हैं। आयोजन से जुड़े लोगों की आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में आयोजन को विशेष बनाने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।