बीकानेर है धर्मनगरी, रामदेवरा-आशापुरा दर्शनार्थ जाने वाले लोगों के लिए जल्द चले जैसलमेर ट्रेन

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। लॉकडाउन में बंद हुई रामदेवरा, जैसलमेर के लिए ट्रेन जल्द से जल्द शुरु करने की मांग भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत किराडू ने की है। उन्होंने बताया कि बीकानेर एक धर्मनगरी है यहां के लोग धार्मिक मान्यताओं के साथ चलते हैं और कर्म करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए लगाए गए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद ट्रेनें बंद हो गयी थी और अब रेल मंत्रालय धीरे-धीरे ट्रेनें शुरु कर रहा है। किराडू ने कहा कि यहां से रामदेवरा, आशापुरा और जैसलमेर के लिए वर्तमान में एक भी ट्रेन नहीं है जबकि यहां के लोग बड़ी संख्या में रामदेवरा, आशापुरा और जैसलमेर के तनोट देवी मां के दर्शन के लिए जाते हैं। ट्रेन नहीं हो पाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किराडू ने न केवल रेल मंत्रालय बल्कि डीआरएम से भी मांग की है कि यहां के धर्मालु जनता की सुनते हुए रामदेवरा, आशापुरा के लिए जल्द से जल्द ट्रेन शुरु की जाए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*