59 मिनट्स में लोन उपलब्ध पोर्टल से उद्यमी बढ़ा सकता है अपने उत्पाद की बिक्री

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ राजस्थान में एमएसएमई इकाइयों को बढावा देने हेतु उद्योग विभाग जयपुर द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया | जिसमें जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बींछवाल उद्योग संघ व अनेक उद्यमियों ने भाग लिया | वेबिनार में ऑनलाइन पोर्टलों के बारे में अतिरिक्त निदेशक उद्योग अरविन्द लड्ढा व सिडबी के पोर्टल विशेषज्ञों ने पीएसबी लोन 59 मिनट्स जिसमें कि 59 मिनट्स में लोन उपलब्ध करवाने की जानकारी प्रदान की गई | साथ ही यह भी बताया कि ट्रेडस के माध्यम से विक्रेताओं द्वारा विक्रय करने पर बिलों को भुगतान वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाएगा और विक्रेता और क्रेता द्वारा बिल का निर्धारण होने के बाद विक्रेता के खाते में 2 दिन बाद बिल की राशि आ जायेगी | और साथ ही जेम पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर अपने उत्पाद की बिक्री बढा सकता है और यहाँ पंजीकृत उत्पादों को सरकार के विभिन्न विभाग व अन्य संस्थाएं इस पोर्टल के माध्यम से खरीद करते है जिससे स्टार्टअप व एमएसएमई इकाइयों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है | इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार, निर्मल पारख, गौरव माथुर, श्रीधर शर्मा, पवन चांडक, योगेश दत्त गौड़, निमेश अग्रवाल, पंकज बिहाणी, मनीष तापडिया, सीए राजेश भूरा, विमल तापड़िया, उमेश व्यास, जुगल किशोर अग्रवाल आदि अधिकारी व उद्यमी शामिल हुए |

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*